Republic Day 2021: 26 जनवरी पर देखें देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज़ ये Web Series
The Forgotten Army : कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज़ भी लाजवाब है जो कहानी है एक महिला और पुरुष की जो देश को आज़ाद कराने के लिए सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी को ज्वाइन करते हैं. इस 26 जनवरी आप ये सीरीज़ देखकर देश को इतिहास को करीब से जान सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppThe Test Case : ऑल्ट बालाजी पर मौजूद The Test Case एक ऐसी महिला की कहानी है सेना के पुरुष अधिकारियों के बीच ट्रेनिंग लेती है ताकि वो भी स्पेशल फोर्सेस का हिस्सा बन सके. इस सीरीज़ में निमरत कौर, अतुल कुलकर्णी, राहुल देव, अनूप सोनी, अक्षय ऑबरॉय जैसे कलाकार हैं.
Code M : पिछले साल रिपब्लिक डे से पहले रिलीज़ हुई कोड एम काफी चर्चाओं में रही थी. जेनिफर विंगेट स्टारर ये वेब सीरीज़ भी आप देख सकते हैं. जिसमे एक आर्मी मैन की मौत का केस आपको हैरान कर देगा.
Avrodh : अमित साध, मधुरिमा तुली, दर्शन कुमार और शहज़ाद शेख जैसे सितारों से सजी ये वेब सीरीज़ भी आपको यकीनन देखनी चाहिए. उरी हमले के बाद पीओके में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को बयां करती ये वेब सीरीज़ कमाल है. अगर आपने ये सीरीज़ अब तक नहीं देखी है तो इस गणतंत्र दिवस आप इसे देख सकते हैं.
Special Ops : संसद अटैक पर आधारित एक फिक्शन सीरीज़ जिसमें केके मेनन लीड और दमदार रोल में हैं. आतंकियों के इरादे नेस्तानाबूद करती ये सीरीज़ इस रिपब्लिक डे आपके लिए बेहतर ट्रीट साबित हो सकती हैं. इसे देखकर आप बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे. बल्कि ये आपको स्क्रीन से जोड़े रखेगी. ये गारंटी हम आपको देते हैं.
The Family Man : मनोज वाजयेपी स्टारर द फैमिली मैन का पहला सीज़न 2019 में रिलीज़ हुआ था. जो धमाकेदार रहा. अगर आपने अब तक ये सीरीज़ नहीं देखी है तो इस 26 जनवरी इसे देख डालिए. आपको ये खूब पसंद आएगी. अमेज़न प्राइम वीडियो की ये सीरीज़ एक ऐसे मिडिल क्लास पारिवारिक इंसान की कहानी है जो इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट में सीक्रेट एजेंट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -