Box Office: ये हैं साल 2017 की में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
टाइगर जिंदा है- साल खत्म होते-होते सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखी है. फिल्म पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. सलमान और कैटरीना जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉली एलएलबी 2- भारत में न्याय व्यवस्था की स्थिती को दर्शाती व्यंगात्मक फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' कुल 117 करोड़ की कमाई के साथ नौवे स्थान पर रही. फिल्म में अक्षय कुमार वकील की भूमिका में हैं.
बद्रीनाथ की दुल्हनिया- वरुन धवन और आलिया भट्ट स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' भी सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 116.60 करोड़ की कमाई की.
ट्यूबलाइट- ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इस बार कुछ ज्यादा खास नही कर सकी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 121.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी. बॉक्स ऑफिस पर 'ट्यूबलाइट' के फ्यूज़ होने के बाद ऐसी खबरें भी आईं कि सलमान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के हुए नुकसान की भरपाई करेंगे.
टॉयलेट: एक प्रेम कथा- शौचालय और स्वच्छता जैसे मूलभूत विषयों को उठाती फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार और भूमी पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं.
दो नेत्रहीन लोगों के बीच की प्रेम कहानी को बयान करती फिल्म 'काबिल' ने 126.85 करोड़ की कमाई के साथ पांचवे स्थान पर रही. फिल्म में ऋतिक रौशन और यामी गौतम ने नेत्रहीन प्रेमी का किरदार निभाया है.
रईस- शाहरुख खान की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रईस' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 139 करोड़ की कमाई की. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह चौथे स्थान पर है.
जुड़वा-2- सलमान खान की 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़वा की रिमेक जुड़वा-2 में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म साल 2017 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. टन टनाटन टनटन टारा और ऊंची है बिल्डिमग जैसे पुराने गानों की वजह से फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रही.
गोलमाल अगेन- गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म ने अपनी हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई करने में कामयाब रही. फिल्म ने 205 करोड़ की कमाई की. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में भी उनके स्टाइल की छाप है.
इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत में कुल 511.30 करोड़ की कमाई की. फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में थे.
पिछले साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड फिल्मों के बीच 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की होड़ मची रही. जहां एक ओर साउथ की फिल्म 'बाहुबली' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले तो वही दूसरी ओर 'रईस' और 'काबिल' जैसी फिल्में भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. तो आइए जानते हैं कि साल 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्में कौन कौन सी हैं...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -