OMG! रैंप पर वॉक करते हुए ये मॉडल अचानक से गिरी और ऑन द स्पॉट डेथ गई, जानें क्या है मामला
बेस एमजीटी के प्रवक्ता ने कहा कि मॉडल में हमेशा सबके अच्छा व्यवहार करती थी. वे पहले भी एसपीएफडब्ल्यू और अन्य महत्वपूर्ण फैशन में रैंप वॉक कर चुकी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेल्स की मौत होने के बाद भी फैशन शो चला और मॉडल्स ने हाथ में कई भावुक संदेश पकड़े हुए टेल्स की मौत का शोक मनाया. हालांकि हर कोई टेल्स की अचानक मौत से हैरान है.
खबरों के मुताबिक, 26 वर्षीय टेल्स की सैंडल की स्ट्रेप्स में उनका पैर फंस गया था जिस वजह से वे गिर गईं.
27 अप्रैल को ब्राजिलियन मॉडल टेल्स सोरेस रैंप पर वॉक करने के दौरान अचानक गिर गईं.
टेल्स के बेस एमजीटी मॉडलिंग एजेंसी के लिए काम करती थी. इस फैशन शो में इसी एजेंसी की तरफ से उन्हें हायर किया गया था.
SPFW ने ये भी कहा कि हम टेल्स के परिवार के प्रति अपनी गंभीर संवेदनाएं प्रकट करते हैं.
SPFW की तरफ से स्टेटमेंट दिया गया कि टेल्स को तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाया गया था लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
टेल्स ने रैंप पर उस समय दम तोड़ दिया जब वे वॉक करके वापसी की ओर मुड़ रही थीं. हालांकि टेल्स की मौत का सही कारण अभी सामने नहीं आया है.
जब टेल्स कुछ देर तक नहीं उठीं और उनके मुंह से झाग निकलने लगे तो सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें तुरंत स्टेज से उठाने आए. उन्होंने टेल्स को उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
वहां मौजूद दर्शकों को लगा कि टेल्स का गिरना फैशन शो का पार्ट है.
ब्राजील में ओकोसा फैशन शो साओ पाउलो फैशन वीक (SPFW) N47 समर 2020 चल रहा था. ये फैशन शो का आखिरी दिन था.
आपने मॉडल्स को कई बार रैंप पर गिरने और वार्डरोब मालफंक्शन के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम जिस मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी अचानक से रैंप पर वॉक करते हुए मौत हो गई. सभी फोटोः गेटी इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -