ब्राज़ील में इलैक्ट्रिक टेप सनबाथ के लिए लोग दे रहे हैं 20 डॉलर तक की रकम
आप इस महिला के शरीर पर टैनिंग के असर से बनी सफेदी साफ देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिलाएं और पुरुष अपने शरीर पर इलेट्रिक टेप लगाकर ये सनबाथ इसलिए करते हैं ताकि उनके शरीर के इन इनर वियर वाले हिस्सों का रंग बदल जाए.
इस तरह के सनबाथ के लिए ऐसी काली इलेक्ट्रिक टेप्स का इस्तेमाल होता है.
ब्राज़ील में इन दिनों कले रंग की इलेट्रिक स्ट्रिप पहनकर लोग सनबाथ कर रहे हैं.
Erika Bronze में खुली छत पर एक सलून बना है जहां ऐसा सनबाथ कराया जा रहा है.
इसके लिए ब्राज़ील के लोग 20 डॉलर यानि 1350 रुपए के करीब की रकम अदा कर रहे हैं.
यूरोप और अमेरिका के व्हाइट लोगों में सनबॉथ का कल्चर है. इसका उद्देश्य सनटैन यानि सूरज के तेज़ किरणों का उनके शरीर पर पड़ने के असर से बदलने वाला रंग को हासिल करना होता है. आम तौर पर इन देशों की महिलाएं इस दौरान पूरे कपड़े उतार देती हैं ताकि टैंनिंग से बदलने वाले शरीर के रंग में इनर वियर की वहज से कोई अंतर ना रह जाए. लेकिन ब्राज़ील में ठीक इसके उल्ट ट्रेंड चल पड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -