एक्सप्लोरर
2000 Rupee Currency Note: 2000, 1000 और 500 के अलावा ये नोट भी बीते दिनों की बात, नहीं दिखते कभी
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अहम फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान कर दिया. इस नोट को 30 सितंबर तक बैंक में जमा कराने के लिए कहा गया है.
![भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अहम फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान कर दिया. इस नोट को 30 सितंबर तक बैंक में जमा कराने के लिए कहा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/a0bf80acd8e5d3cbbfe94a8380db81101684566706107666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1000 और 500 रुपये के नोट
1/6
![भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 2000 रुपये के नोट जारी नहीं करने के लिए कहा है. अगर आपके पास ये नोट हैं तो इसे आप 4 महीने में कभी भी जमा करा सकते हैं. 23 मई 2023 से बैंक में नोट जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/bf681050d6375450c41130bc9fb0dffba062b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 2000 रुपये के नोट जारी नहीं करने के लिए कहा है. अगर आपके पास ये नोट हैं तो इसे आप 4 महीने में कभी भी जमा करा सकते हैं. 23 मई 2023 से बैंक में नोट जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी.
2/6
![हालांकि इससे पहले भी कई नोट भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बंद किए जा चुके हैं. 2016 के दौरान मोदी सरकार ने नोटबंदी करके पुराने पांच सौ के नोट और 1 हजार के नोट को बंद कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/10227843b0ddf35d97a64ee7f4c4a819115b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इससे पहले भी कई नोट भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बंद किए जा चुके हैं. 2016 के दौरान मोदी सरकार ने नोटबंदी करके पुराने पांच सौ के नोट और 1 हजार के नोट को बंद कर दिया था.
3/6
![वहीं सबसे पहले नोटबंदी 1946 में की गई थी और इस दौरान ब्रिटीश नोट 500, 1000 और 10 हजार के नोट बंद किए गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/8a40f7adf80d7f1ec2afbb0bb595d3c581786.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सबसे पहले नोटबंदी 1946 में की गई थी और इस दौरान ब्रिटीश नोट 500, 1000 और 10 हजार के नोट बंद किए गए थे.
4/6
![इसके बाद 1978 में मोरारजी देसाई सरकार ने कालेधन के खिलाफ एक्शन लेते हुए 5000 रुपये और 10,000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/c60bd570de7b283a1d88d52a2f8e7fbbd0445.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद 1978 में मोरारजी देसाई सरकार ने कालेधन के खिलाफ एक्शन लेते हुए 5000 रुपये और 10,000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था.
5/6
![इस नोटबंदी के दौरान 1000 रुपये के नोट भी बंद किए गए थे, जिसे बाद में जारी किया गया था और 2016 में फिर से इसे बंद कर दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/5fe5654ac5e8f814ed7f4665f58233cbe1048.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस नोटबंदी के दौरान 1000 रुपये के नोट भी बंद किए गए थे, जिसे बाद में जारी किया गया था और 2016 में फिर से इसे बंद कर दिया गया.
6/6
![गौरतलब है कि 2000 रुपये को चलन से बाहर करने का फैसला नोटबंदी नहीं है. इसे आप यूज कर सकते हैं और बाजार में चला सकते हैं, लेकिन नोटबंदी में ऐसा नहीं होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/0328731c472fd8216cc7976e8da36953b0c22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि 2000 रुपये को चलन से बाहर करने का फैसला नोटबंदी नहीं है. इसे आप यूज कर सकते हैं और बाजार में चला सकते हैं, लेकिन नोटबंदी में ऐसा नहीं होता है.
Published at : 20 May 2023 12:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)