2000 Rupee Currency Note: 2000, 1000 और 500 के अलावा ये नोट भी बीते दिनों की बात, नहीं दिखते कभी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 2000 रुपये के नोट जारी नहीं करने के लिए कहा है. अगर आपके पास ये नोट हैं तो इसे आप 4 महीने में कभी भी जमा करा सकते हैं. 23 मई 2023 से बैंक में नोट जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि इससे पहले भी कई नोट भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बंद किए जा चुके हैं. 2016 के दौरान मोदी सरकार ने नोटबंदी करके पुराने पांच सौ के नोट और 1 हजार के नोट को बंद कर दिया था.
वहीं सबसे पहले नोटबंदी 1946 में की गई थी और इस दौरान ब्रिटीश नोट 500, 1000 और 10 हजार के नोट बंद किए गए थे.
इसके बाद 1978 में मोरारजी देसाई सरकार ने कालेधन के खिलाफ एक्शन लेते हुए 5000 रुपये और 10,000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था.
इस नोटबंदी के दौरान 1000 रुपये के नोट भी बंद किए गए थे, जिसे बाद में जारी किया गया था और 2016 में फिर से इसे बंद कर दिया गया.
गौरतलब है कि 2000 रुपये को चलन से बाहर करने का फैसला नोटबंदी नहीं है. इसे आप यूज कर सकते हैं और बाजार में चला सकते हैं, लेकिन नोटबंदी में ऐसा नहीं होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -