280 साल पुराना वाडिया परिवार: जिन्ना से खास रिश्ता, ब्रिटानिया जैसे ब्रांड का मालिक; जानिए कितनी है दौलत
वाडिया फैमिली के इतिहास पर गौर करें तो इसका पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना से खास रिश्ता निकल कर आता है. नेविल वाडिया ने ब्रिटिश राज के अंतिम सालों में जिन्ना की इकलौती दीना जिन्ना से शादी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेवल वाडिया पाकिस्तान जाने के बजाय भारत में रहकर अपने कारखानों और मिलों का संचालन जारी रखने को चुना. मौजूदा समय में उनका बिजनेस वाडिया ग्रुप ऑफ एंटरप्राइजेज के नाम से जाना जाता है. यह भारत के सबसे बड़े बिजनेस में से एक है.
वाडिया समूह की चार कंपनियां भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड हैं. ब्रिटानिया, एक एफएमसीजी कंपनी है, जिसके पास 102 साल का अनुभव और निफ्टी 50 इंडेक्स में सदस्यता है. बॉम्बे बर्मा 150 वर्षों के इतिहास वाला एक कारोबार है. बॉम्बे डाइंग 140 साल पुराना है. एनपीएल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उत्पादक है.
वाडिया ग्रुप की कंपनी ने 355 जहाजों का उत्पादन किया, जिसमें इंग्लैंड के बाहर ब्रिटिश नौसेना के लिए पहला जहाज भी शामिल था. जहाजों के निर्माण के लिए ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ डील हुआ था.
भारत के सबसे फेमस और सम्मानित ब्रांडों में से एक ब्रिटानिया है, जिसकी शुरुआत 1918 में हुई थी और यह लगातार दस सालों से टॉप फूड ब्रांड बना हुआ है.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, वाडिया परिवार की कुल संपत्ति 7.90 अरब डॉलर है. फोर्ब्स के अनुसार, पर्सनल तौर पर टाइकून की कुल संपत्ति 4 अरब डॉलर होने का अनुमान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -