30th September Deadline: सितंबर का महीना खत्म होने से पहले इन 3 कामों को जरूर निपटाएं! बाद में हो सकता है बड़ा नुकसान
30th September Deadline Alert: सितंबर का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में इस महीने के अंत तक कुछ फाइनेंशियल रूल्स में बदलाव होने वाला है. अगर आप भी चाहते हैं कि आगे आपको किसी तरह की वित्तीय दिक्कतों का सामना न करना पड़े तो 30 सितंबर 2022 से पहले इन वित्तीय कामों को जरूर निपटा लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन महत्वपूर्ण कार्यों में डीमैट खाते के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना, क्रेडिट और डेबिट कार्ड टोकनाइजेशन, अटल पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जैसे कई जरूरी काम शामिल हैं. अगर आपने इन कामों को अभी तक नहीं निपटाया हैं तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें.
नए नियमों के अनुसार डीमैट अकाउंट होल्डर्स को 30 सितंबर 2022 तक की डेडलाइन मिली है कि वह अपने खाते का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल कर लें. ऐसा नहीं करने पर 1 अक्टूबर 2022 से आप अपने ट्रेडिंग खाते पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे. अब डीमैट यूजर्स को अपने खाते में लॉगिन करने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना पड़ेगा. इसके अलावा आपको अपने पासवर्ड या पिन आदि को डालकर ही खाते में लॉगइन करना होगा.
अटल पेंशन योजना के नियमों में भी 1 अक्टूबर से बदलाव होने वाला है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने यह फैसला किया है कि अब टैक्सपेयर्स इस पेंशन स्कीम से नहीं जुड़ पाएंगे.
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) का यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. ऐसे में अगर आप टैक्सपेयर होते हुए भी अटल पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास केवल 8 दिन का समय बचा है. आप जल्द से जल्द किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि अब कार्ड के जरिए पेमेंट करना और सुरक्षित होने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कार्ड टोकनाइजेशन का नियम 1 अक्टूबर से लागू करने जा रहा है. अब आपको कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर मर्जेंट वेबसाइट पर कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर की जगह टोकन डालना होगा. आपको एक बार टोकन क्रिएट करना होगा और आगे किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए आपको टोकन नंबर डालकर पेमेंट करना होगा. ऐसे में कार्ड टोकनाइजेशन का काम जल्द से जल्द निपटाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -