7th Pay Commission News: बढ़ने जा रहा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का DA, जानिए कब होगा ऐलान!
DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को जल्द ही मोदी सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. 20 जुलाई, 2022 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है जिसमें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर फैसले लिए जाने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1 जुलाई, 2022 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. देश में बढ़ती महंगाई, महंगी ईएमआई के चलते मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा करने वाली है.
पहले माना जा रहा था कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. लेकिन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का जो डाटा आया है उसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही महंगाई भत्ते को 5 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. अप्रैल महीने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index) के डाटा के मद्देनजर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 39 फीसदी बढ़ाकर किया जा सकता है.
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी किया गया तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 8,000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. सामान्य तौर पर महंगाई भत्ता पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ाए जाने का ट्रेंड रहा है, ऐसे में जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मियों को खुशियों की सौगात मिल सकती है.
बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में संशोधन करती है. देश में महंगाई आरबीआई के अनुमान से ऊपर जा पहुंचा है. खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस लेवल 6 फीसदी से ऊपर चला गया है. जून महीने के लिए जो खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा आया है वो 7 फीसदी से ऊपर है तो थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 15 फीसदी के ऊपर बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -