एक्सप्लोरर
7th Pay Commission News: फिटमेंट फैक्टर पर लगी मुहर, जानिए कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी!

7th_pay_new
1/7

7th Pay Commission Latest News: केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तोहफे का ऐलान कर सकती है. केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर सकती है. सरकार अगर फिटमेंट फैक्टर को मंजूरी देती है तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी को 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये करने में आसानी होगी.
2/7

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की यूनियन सरकार से लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं जिससे न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये किया जा सके.
3/7

कैबिनेट सचिव (Cabinet secretary) और कर्मचारियों यूनियन की मुलाकात पहले ही इस मुद्दे पर हो चुकी है. इस मुलाकात में एसोसिएशन को आश्वासन दिया गया कि फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.
4/7

केंद्रीय कर्मचारियों की इस डिमांड पर सरकार काफी समय से विचार कर रही है. लेकिन विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लागू है जिसके कारण सरकार ये फैसला नहीं ले पा रही है. लेकिन माना जा रहा है कि 7 मार्च के बाद और होली से पहले तोहफे के तौर पर कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जा सकता है.
5/7

केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन अपने आप बढ़ जाएगा. केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन फिटमेंट फैक्टर से होता है. फिटमेंट फैक्टर इससे पहले 2016 में बढ़ाया गया था. जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गया था.
6/7

फिटमेंट फैक्टर में संभावित बढ़ोतरी से न्यूनतम बेसिक वेतन 26,000 रुपये हो सकता है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18,000 रुपये है. और सरकार ने मुहर लगाई तो सरकारी कर्मचारियों के बेसिक वेतन में सीधे 8000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी.
7/7

केंद्रीय कर्मचारियों का बेसिक वेतन बढ़ा तो मंहगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बेसिक वेतन का 31 फीसदी है. जिसे बढ़ाकर 34 फीसदी किया जा सकता है.
Published at : 25 Feb 2022 08:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement
