एक्सप्लोरर
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियो को होली पर मिलेगी खुशखबरी, मोदी सरकार 18 महीने के एरियर के साथ देगी डीए, जानें डिटेल्स
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/e642f09d83dcd28bcda8dbb578325f75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतिकात्मक फोटो
1/8
![7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, महंगाई राहत (DR) बकाया और हाउसिंग रेंटल अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी का इंतजार है. केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी सौगात केंद्र सरकार दे सकती है. माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी की घोषणा 10 मार्च को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों के आने के बाद और होली से पहले की जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/869dbe89e47fd5ad21c16a3c661d6fed9bb65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, महंगाई राहत (DR) बकाया और हाउसिंग रेंटल अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी का इंतजार है. केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी सौगात केंद्र सरकार दे सकती है. माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी की घोषणा 10 मार्च को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों के आने के बाद और होली से पहले की जा सकती है.
2/8
![सरकार होली से पहले महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर उन्हें बड़ा तोहफा दे सकती है. डीए बढ़ने से उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है. महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है. अभी कुल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है जो बढ़कर 34 प्रतिशत हो सकता है. अगर मंहगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी होता है तो वेतन में 20 हजार रुपये का इजाफा हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/35a13eb6c71f0d7b72ae35eff352ccb979b30.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरकार होली से पहले महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर उन्हें बड़ा तोहफा दे सकती है. डीए बढ़ने से उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है. महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है. अभी कुल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है जो बढ़कर 34 प्रतिशत हो सकता है. अगर मंहगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी होता है तो वेतन में 20 हजार रुपये का इजाफा हो सकता है.
3/8
![सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक इजाफा कर सकती है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. होली से पहले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. डीए में बढ़ोतरी पर सरकार की घोषणा 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर आधारित होगी. केंद्र सरकार अगर कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करता है तो उनके वेतन में काफी इजाफा होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/25eb2455a8bad7c320b4967b6ee0b0fdeef74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक इजाफा कर सकती है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. होली से पहले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. डीए में बढ़ोतरी पर सरकार की घोषणा 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर आधारित होगी. केंद्र सरकार अगर कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करता है तो उनके वेतन में काफी इजाफा होगा.
4/8
![महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी की घोषणा मार्च में हो सकती है. AICPI के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है. भत्ते में 3% की वृद्धि के बाद 18,000 रुपये के मूल वेतन पर डीए 73,440 रुपये प्रति वर्ष होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/416b748d02ac330ecc7da5ede30e81f759b58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी की घोषणा मार्च में हो सकती है. AICPI के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है. भत्ते में 3% की वृद्धि के बाद 18,000 रुपये के मूल वेतन पर डीए 73,440 रुपये प्रति वर्ष होगा.
5/8
![दिसंबर, 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी हो गए हैं, जिसमें 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है और सूचकांक एक अंक की कमी के साथ 361 अंक पहुंच गया है. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है यानि औसत सूचकांक पर 34.04% डीए होगा, किंतु DA पूर्णांक में ही देय होता है, इसलिए जनवरी 2022 से कुल 34% बनेगा, ऐसे में कर्मचारियों का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/402b41ebe68a9d84e15f04c91576e7ce3c984.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिसंबर, 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी हो गए हैं, जिसमें 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है और सूचकांक एक अंक की कमी के साथ 361 अंक पहुंच गया है. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है यानि औसत सूचकांक पर 34.04% डीए होगा, किंतु DA पूर्णांक में ही देय होता है, इसलिए जनवरी 2022 से कुल 34% बनेगा, ऐसे में कर्मचारियों का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है.
6/8
![मोदी सरकार (Modi Government) होली से पहले इसकी घोषणा कर सकती है. यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसद बढ़ता है तो डीए 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा. वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है. इसमें हर लेवल के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी और डीए में अलग अलग बढ़ोतरी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/3447ba7040bfa9bcf0163dea54888dfa2ebec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोदी सरकार (Modi Government) होली से पहले इसकी घोषणा कर सकती है. यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसद बढ़ता है तो डीए 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा. वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है. इसमें हर लेवल के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी और डीए में अलग अलग बढ़ोतरी होगी.
7/8
![महंगाई भत्ता बढ़ने से 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा. पहले संभावना जताई जा रही थी कि बजट 2022 में इसकी घोषणा की जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब उम्मीद है कि आगामी चुनावों से पहले सरकार इसका ऐलान किया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/b6f4f5f6584841c72fd362ec153229e262b8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महंगाई भत्ता बढ़ने से 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा. पहले संभावना जताई जा रही थी कि बजट 2022 में इसकी घोषणा की जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब उम्मीद है कि आगामी चुनावों से पहले सरकार इसका ऐलान किया जा सकता है.
8/8
![अगर DA 33% हो जाता है और बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो कर्मचारियों को डीए 5940 रुपए का इजाफा होगा और TA-HRA जोड़ने पर सैलरी 31,136 रुपए हो जाएगी. अगर DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/3e76633f8a12255a21694c81002ca6384067a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर DA 33% हो जाता है और बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो कर्मचारियों को डीए 5940 रुपए का इजाफा होगा और TA-HRA जोड़ने पर सैलरी 31,136 रुपए हो जाएगी. अगर DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा.
Published at : 14 Feb 2022 08:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)