Aadhaar Card For NRI: आधार कार्ड के लिए अब एनआरआई भी कर सकते हैं अप्लाई, देखें क्या है पूरी प्रोसेस
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंक और बड़े अमाउंट के ट्रांजेक्शन तक आपको हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इसकी सुरक्षा भी अहम है, जिस कारण यूआईडीएआई बार-बार नियमों में बदलाव करता रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत होती है. आधार कार्ड के बिना आप कई बार सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं.
अगर आप नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी एनआरआई (NRI) हैं और देश में आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो ये सुविधा आपके लिए भी आसानी से उपलब्ध है.
आपको इसके लिए अपना पासपोर्ट (Passport) देना होगा. बिना पासपोर्ट के आप आधार कार्ड बनवा ही नहीं सकते हैं. आधार कार्ड 12 नंबर का एक डिजिट होता है, जो UIDAI की ओर से जारी किया जाता है.
भारत में कोई भी एनआरआई देश के किसी भी शहर के आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर जाकर अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लिए अप्लाई कर सकता है.
आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) में आपको खुद से जुड़ी पूरी जानकारी देनी होगी. जिसके बाद आपका आसानी से आधार कार्ड बन जाएगा. अगर आपका जीवनसाथी कोई एनआरआई है, तो उसका पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज के तौर पर भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) होना जरूरी है.
अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं, तो ये आसान स्टेप्स आप फॉलो कर सकते हैं. आपको सबसे पहले नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. साथ में अपना भारतीय पासपोर्ट जरूर ले जाएं. एनरॉलमेंट फॉर्म में भरें, NRI के लिए अपनी ई-मेल ID जरूर डालें. NRI के लिए पंजीकरण को अच्छे से पढ़ें और एनरॉलमेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करें.
इसके बाद ऑपरेटर को एनरॉल करने के लिए पंजीकरण फार्म दें. अपना आईडी प्रूफ दें और बायोमैट्रिक प्रक्रिया को पूरा करें. ऑपरेटर को सब्मिट करने से पहले स्क्रीन पर सभी डीटेल्स को चेक कर लें. 14 डिजिट की एनरॉलमेंट ID, तारीख और समय की स्टैंप वाली रिसिप्ट या स्लिप को सेव कर लें. इसके बाद आपका आधार कार्ड बन जाएगा. (सभी तस्वीरें, साभार- ABP Live /Tiwtter)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -