Aadhaar Card: आधार का डाटा रखना है सुरक्षित, इन चार तरीकों को फॉलो कर खुद को रखें साइबर अपराध से सेफ
Tips to Protect Aadhaar Card Data: आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हैं. इसमें हमारी सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ और बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. ऐसे में आजकल आधार के डेटा के जरिए पिछले कई दिनों में कई फ्रॉड की घटनाएं सामने आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ दिन पहले ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से कहा था कि वह अपने आधार को किसी पब्लिक कंप्यूटर से डाउनलोड न करें. इसके साथ ही लोगों को अपने आधार की जानकारी भी शेयर करने से मना किया गया है.अगर आप खुद को आधार के जरिए होने वाले फ्रॉड से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इन चार तरीके से अपने आधार की जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-factor Authentication) के जरिए आप अपने आधार की जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं. इसमें आप आधार कार्ड को मोबाइल नंबर और ईमेल से जोड़ दें. इसके बाद आधार को किसी भी कंप्यूटर पर ओपन करने के लिए आपको मोबाइल और ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन करना होगा. ऐसे में आपका आधार डेटा चोरी नहीं हो सकेगा.
मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) के जरिए भी आप अपने आधार के डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं. मास्क्ड आधार कार्ड में है जिसमें आधार नंबर के पहले 8 नंबर की जगह xxx लिखा होता है. इसके बाद आखिर के चार नंबर पर ही आपको अंक दिखाई देते हैं. ऐसे में आधार नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
आधार के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए आप बायोमेट्रिक लॉक (Biometric Lock) कर सकते हैं. ऐसे में आपके बायोमेट्रिक का कोई भी व्यक्ति गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं.
आप वर्चुअल आईडी (Virtual ID) के जरिए भी आप आसानी से अपने आधार को सुरक्षित रख सकते हैं. एम आधार ऐप (Maadhaar App) पर जाकर आप 16 अंक की वर्चुअल आईडी जनरेट करें. इसके बाद आप इसे कुछ समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बाद में यह एक्सपायर हो जाता है. बाद में आप अपनी जरूरत के अनुसार आप इसे दोबारा जनरेट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -