Aadhaar Services: आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट करते वक्त लगती है इतनी फीस, ज्यादा मांगने पर यहां करें शिकायत
Aadhaar Card Update: आजकल के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. देश के लगभग हर नागरिक का आधार कार्ड बन चुका है. बिना इस कार्ड के आपके सभी जरूरी काम रुक जाते हैं. आधार कार्ड की जरूरत केवल बड़े ही नहीं बच्चों को भी होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह कार्ड सरकारी योजनाओं के लाभ लेकर बच्चों के स्कूल के एडमिशन तक, यात्रा करने के दौरान से लेकर प्रॉपर्टी खरीदते तक हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इसके बिना आप बैंक खाते आदि भी नहीं खुलवा सकते हैं.
आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है. कई बार हमें आधार कार्ड में बायोमेट्रिक, फोटो, डेट ऑफ बर्थ, लिंग, एड्रेस आदि जरूरी चीजों को अपडेट कराना पड़ता है. ऐसे में आपको इस कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी आदि अपडेट करने पर लगने वाली फीस के बारे में बताते हैं.
बता दें कि अगर आपको आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करना हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा. बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ेगा. गौरतलब है कि UIDAI ने बताया है कि अगर कोई व्यक्ति आपसे तय सीमा से ज्यादा शुल्क लेता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.
अगर कोई आपसे बायोमेट्रिक अपडेट करने का 100 से ज्यादा शुल्क लेता है तो ऐसी स्थिति में आपको 1947 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं इसके आलावा आप uidai.gov.in पर जाकर भी शिकायत करा सकते हैं.
वहीं किसी तरह की डेमोग्राफिक डिटेल जैसे नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -