Richest Person of India: अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल, अब कौन है देश का नंबर वन रईस अंबानी या अडानी
हिंडनबर्ग रिपोर्ट केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. अडानी 88 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 14वें और भारत के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं. वह अब अंबानी से सिर्फ 4 अरब डॉलर ही पीछे रह गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 92.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 13वें और भारत से सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस साल उनकी संपत्ति करीब 5.24 अरब डॉलर बढ़ी है.
दुनिया के 5वें सबसे रईस आदमी स्टीव बाल्मर हैं. उनके पास करीब 128 अरब डॉलर की संपत्ति है
बिल गेट्स चौथे नबंर पर हैं. उनके पास करीब 134 अरब डॉलर की दौलत है.
फ्रांस की लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट तीसरे नंबर पर हैं. उनके पास 170 अरब डॉलर की संपत्ति है.
दुनिया के दूसरे सबसे रईस आदमी 171 अरब डॉलर के साथ अमेजन के संस्थापक जेफ बोजेस बने हैं.
पहला नंबर टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क का है, जो कि 225 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे रईस आदमी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -