एक्सप्लोरर
शादी के बाद गौतम अडानी की बहू ने कही दिल की बात, जीत अडानी के लिए बोले ये शब्द
देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी, हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह के साथ 7 फरवरी, 2025 को विवाह बंधन में बंध गए. शादी का एक नया वीडियो आया है.

देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी, हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह के साथ 7 फरवरी, 2025 को विवाह बंधन में बंध गए. शादी का एक नया वीडियो आया है.
1/7

शादी के बाद गौतम अडानी की बहू दीवा शाह ने अपने दिल की बात एक वीडियो के जरिए साझा की है. यह वीडियो उनके जयमाला का है, जिसमें उन्होंने वीडियो में कहा, 'मैं खुद को दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की महसूस करती हूं, जो मुझे एक इतना परफेक्ट जीवनसाथी मिला. जीत, तुम मेरे लिए सबसे बड़ी ब्लेसिंग हो.'
2/7

उन्होंने आगे कहा, 'मैं वादा करती हूं कि मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी, तुम्हारी दिल की गहराई से इज्जत करूंगी और जीवन के हर सुख-दुख में तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी. मेरा दिल इस बात से भरा हुआ है कि यह सफर हमें ढेर सारे प्यार और एक अद्भुत परिवार के साथ मिलकर बिताना है.'
3/7

यह विवाह समारोह गुजरात के अहमदाबाद में शांतिग्राम में आयोजित किया गया, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी गुजराती रीति-रिवाजों के अनुसार पारंपरिक तरीके से संपन्न हुई.
4/7

गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दीवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ."
5/7

उन्होंने आगे कहा, "यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आप सभी से बेटी दीवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं."
6/7

जीत अडानी और दीवा शाह की सगाई 14 मार्च, 2023 को हुई थी. शादी से पहले 5 फरवरी से ही कार्यक्रम शुरू हो गए थे. जीत अडानी ने शादी से पहले दिव्यांगों की सेवा करने का संकल्प लिया था. उन्होंने हर साल 500 विकलांग महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये का योगदान देने का भी संकल्प लिया. बुधवार को जीत ने इस पहल को शुरू करने के लिए 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की.
7/7

समारोह को यादगार बनाने के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एनजीओ फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) के साथ मिलकर जीत और दीवा दोनों के लिए कस्टम-मेड शॉल बनाए. एनजीओ ने हाथ से पेंट की हुई शादी की आवश्यक चीजें भी बनाईं, जिनमें कांच के बर्तन, प्लेट और अन्य सामान शामिल थे.
Published at : 08 Feb 2025 10:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
ओटीटी
विश्व
Advertisement
