एक्सप्लोरर
AIIMS JAMMU: पीएम मोदी के उद्घाटन से पहले देखें एम्स जम्मू की शानदार तस्वीरें, जानें खासियतें भी
AIIMS JAMMU: कल पीएम मोदी जम्मू के जिस एम्स का उद्घाटन करने जा रहे हैं आप उससे पहले ही शानदार तस्वीरें भी देखें और इसकी खासियतें भी जानें.
एम्स जम्मू की शानदार तस्वीरें
1/10

अपने जम्मू दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू का उद्घाटन मंगलवार 20 फरवरी को करेंगे जो 226.84 एकड़ में फैला हुआ है.
2/10

एम्स जम्मू, डिस्ट्रिक्ट जम्मू के साथ सटे हुए सांबा के विजयपुर में बना है और जम्मू केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के लिए ट्रॉमा केयर सर्विसेज मुहैया कराने में मुख्य भूमिका निभाएगा.
3/10

एम्स जम्मू को 1661 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है जिसमें 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट होंगे.
4/10

एक रेफरल हॉस्पिटल के रूप में काम करता हुआ एम्स जम्मू उत्तर भारत के सीरीयस पेशेंट्स को इलाज और हेल्थकेयर देने में आगे रहेगा.
5/10

पहले फेज में एम्स जम्मू में इमरजेंसी सर्विसेज शुरू नहीं की जाएंगी लेकिन अगले छह महीने में एम्स पूरी तरह से काम करने लगेगा.
6/10

एम्स जम्मू के पहले चरण फेज में 750 बेड लगाए जाएंगे और बाद में इसे बढ़ाकर 900 से ज्यादा बिस्तर करने का प्रावधान भी है.
7/10

एम्स जम्मू के पहले फेज में लगभग 30 से ज्यादा जनरल और सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट्स में ओपीडी सर्विसेज शुरू की जानी हैं.
8/10

AIIMS जम्मू में एक विशेष आयुष विभाग भी स्थापित किया गया है.
9/10

एम्स जम्मू की करीब 500 नर्सों को दिल्ली एम्स में कई अलग-अलग मेडिकल सेक्शन में ट्रेनिंग दी गई है.
10/10

एम्स विजयपुर के सभी 42 भवनों को जीआरसी क्लेडिंग प्रणाली से लैस किया गया है जिससे इसकी दीवारें- फर्श कड़ाके की ठंड में भी भीतरी क्षेत्र में तापमान को सामान्य रखेंगे.
Published at : 19 Feb 2024 10:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion