AIIMS JAMMU: पीएम मोदी के उद्घाटन से पहले देखें एम्स जम्मू की शानदार तस्वीरें, जानें खासियतें भी
अपने जम्मू दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू का उद्घाटन मंगलवार 20 फरवरी को करेंगे जो 226.84 एकड़ में फैला हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएम्स जम्मू, डिस्ट्रिक्ट जम्मू के साथ सटे हुए सांबा के विजयपुर में बना है और जम्मू केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के लिए ट्रॉमा केयर सर्विसेज मुहैया कराने में मुख्य भूमिका निभाएगा.
एम्स जम्मू को 1661 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है जिसमें 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट होंगे.
एक रेफरल हॉस्पिटल के रूप में काम करता हुआ एम्स जम्मू उत्तर भारत के सीरीयस पेशेंट्स को इलाज और हेल्थकेयर देने में आगे रहेगा.
पहले फेज में एम्स जम्मू में इमरजेंसी सर्विसेज शुरू नहीं की जाएंगी लेकिन अगले छह महीने में एम्स पूरी तरह से काम करने लगेगा.
एम्स जम्मू के पहले चरण फेज में 750 बेड लगाए जाएंगे और बाद में इसे बढ़ाकर 900 से ज्यादा बिस्तर करने का प्रावधान भी है.
एम्स जम्मू के पहले फेज में लगभग 30 से ज्यादा जनरल और सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट्स में ओपीडी सर्विसेज शुरू की जानी हैं.
AIIMS जम्मू में एक विशेष आयुष विभाग भी स्थापित किया गया है.
एम्स जम्मू की करीब 500 नर्सों को दिल्ली एम्स में कई अलग-अलग मेडिकल सेक्शन में ट्रेनिंग दी गई है.
एम्स विजयपुर के सभी 42 भवनों को जीआरसी क्लेडिंग प्रणाली से लैस किया गया है जिससे इसकी दीवारें- फर्श कड़ाके की ठंड में भी भीतरी क्षेत्र में तापमान को सामान्य रखेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -