Air India को मिला पहला A350-900 एयरक्राफ्ट, देखें इस शानदार विमान की बेहद खास तस्वीरें
Air India Airbus A350: लंबे इंतजार के बाद एअर इंडिया को शनिवार 23 दिसंबर को एयरबस ए350 एयरक्राफ्ट मिल गया है. यह प्लेन फ्रांस के टूलूज स्थित एयरबस संयंत्र से दिल्ली आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई तकनीक से बने एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट में कुल 316 सीटें हैं, जिन्हें यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया है. इस विमान में कुल तीन कैटेगरी के केबिन मौजूद हैं.
इस विमान में बिजनेस क्लास की 28, प्रीमियम इकोनॉमी की 24 और इकोनॉमी की कुल 264 सीटें मौजूद हैं.
एअर इंडिया ने एयरबस के 20 नए A350-900 एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर दिया था, जिसमें से एयरलाइंस को मार्च 2024 तक 5 विमानों का ऑर्डर मिल जाएगा.
एअर इंडिया के सीईओ एवं एमडी कैंपबेल विल्सन ने A350-900 एयरक्राफ्ट के भारत आगमन को यादगार दिन बताया है. इससे पहले कंपनी ने ग्राउंड स्टाफ और एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस भी पेश की थी. इसे फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
टाटा समूह के एअर इंडिया के अधिग्रहण के बाद एयरलाइंस में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इससे पहले कंपनी ने नए ब्रांड लोगो का भी ऐलान किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -