दुनिया के 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल भारत का ये एयरपोर्ट
दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की लिस्ट में भारत का नाम 10 वें स्थान पर है. इसमें दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट काउंसिल की ओर से जारी की गई लिस्ट में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर दुबई हवाई अड्डा और तीसरे स्थान पर डलास हवाई अड्डा है.
एसीआई ने सोमवार को यह सूची जारी करते हुए कहा कि 2023 के दौरान वैश्विक स्तर पर कुल 850 करोड़ यात्रियों के उड़ान भरने का अनुमान है, जो 2022 की तुलना में 27.2 फीसदी अधिक है. यह आंकड़ा महामारी से पूर्व के आंकड़ों की तुलना में 93.8 फीसदी अधिक है.
दिल्ली हवाई अड्डे पर 2023 में 7.22 करोड़ से अधिक यात्री पहुंचे. इससे पहले 2022 की सूची में दिल्ली हवाई अड्डा नौवें स्थान पर था.
कोरोना महामारी के बाद से दुनिया के ज्यादातर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -