Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदते वक्त इस तरह चेक करें शुद्धता, नहीं होंगे ठगी के शिकार
Akshaya Tritiya 2024: कल यानी 10 मई 2024 पूरे देश में बड़े धूमधाम से अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदने की विशेष महत्व है. अगर आप भी इस दिन सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोने के बढ़ते दाम के साथ ही मार्केट में नकली सोना भी बहुत ज्यादा आ गया है. ऐसे में सोना खरीदने से पहले इसकी शुद्धता चेक करना बहुत जरूरी है. इससे आप खुद को ठगी का शिकार होने से बचा सकते हैं.
सरकार ने 16 जून 2021 से ही देश में बिकने वाले सभी ज्वेलरी पर हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही 1 अप्रैल 2023 से गोल्ड ज्वेलरी पर बिना 6 डिजिट के हॉलमार्क के गहने की बिक्री पर रोक लग चुकी है.
सोने पर हॉलमार्क के लिए BIS जिम्मेदार है. सोने पर हॉलमार्क चेक करने के लिए आप सोने पर BIS Logo को चेक करें.
इस Logo में सोने के कैरेट दर्ज होता है. ऐसे में आप चेक कर सकते हैं कि सोना 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K में से कौन सा है.
ज्वेलरी पर दर्ज हॉलमार्क में 6 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक कोड दर्ज होता है. इस HUID नंबर को आप BIS Care App पर डालकर सोने की शुद्धता चेक कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -