PSE Stocks: सरकारी शेयरों की रैली बरकरार, इस साल भी करा रहे हैं ताबड़तोड़ कमाई
साल 2024 में अब तक सरकारी कंपनियों यानी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (पीएसई) के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. निफ्टी पीएसई इंडेक्स का सभी कंपोनेंट इस साल अब तक ग्रीन जोन में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह इंडेक्स पिछले एक साल में 112 फीसदी की उछाल के साथ मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब हुआ है. वहीं 2024 में अब तक इस इंडेक्स ने निफ्टी के 4 पर्सेंट की तुलना में 25 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.
इस साल सरकारी शेयरों में सबसे आगे ऑयल इंडिया है, जिसके शेयरों के भाव में 2024 में अब तक 66 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
उसके बाद नालको, भेल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और एनएचपीसी जैसे शेयरों का स्थान है, जिनके भाव में अब तक 40-40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
अन्य पीएसई शेयरों को देखें तो ओएनजीसी, सेल, बीपीसीएल, आईओसीएल, बीईएल, गेल, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, एचपीसीएल और कोल इंडिया के शेयरों में 20-20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
दरअसल सरकार इन कंपनियों के कैपेक्स पर फोकस कर रही है. दूसरी ओर चुनाव में भाजपा के पुन: सत्ता में लौटने के संकेत मिल रहे हैं. ये फैक्टर मिलकर सरकारी कंपनियों के शेयरों को सपोर्ट कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -