Ambani Family: अंबानी परिवार ने ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों का किया स्वागत, एंटीलिया में आयोजित किया भोज
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को हाल ही में ओलंपिक कमेटी का मेंबर चुना गया था. उन्होंने सभी ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में यह पार्टी अपने घर में रखी है. उन्होंने पेरिस में इंडिया हाउस का भी उदघाटन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंबानी फैमिली के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में यह भव्य कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर कई खिलाड़ी पहुंचे हैं.
भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympic 2024) काफी शानदार रहा. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड कायम किया. भारत की झोली में कुल 29 मेडल आए, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल रहे.
भारत ने पैरालंपिक के पिछले दो संस्करण में कुल 48 मेडल जीते. इससे पहले 11 संस्करण में भारत की झोली में सिर्फ 12 मेडल आए थे. पेरिस पैरालंपिक में भारत के 84 पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के 112 एथलीट ने हिस्सा लिया था. इन्होंने एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, कुश्ती, निशानेबाजी, हॉकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और जैवलीन थ्रो जैसे खेलों में हिस्सा लिया था.
आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 के भारतीय दल के सदस्यों की मेजबानी की.
नीता अंबानी ने कहा कि पहली बार भारत के पेरिस ओलंपियन और पैरा-ओलंपियन एक ही मंच पर एकत्रित हो रहे हैं. हमें उन पर बहुत गर्व है. सभी भारतीयों को उन पर गर्व है. आज हम उन्हें सम्मानित करने जा रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन की ओर से हम कामना करते हैं कि 'यूनाइटेड वी ट्रायम्फ' एक आंदोलन बन सके.
नीता अंबानी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 'इंडिया हाउस' भी बनाया था. इसे भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और देश के एथलीटों को सम्मान देने के लिए बनाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -