Indian CEO: इन भारतीयों के हाथ में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां की कमान, कर रहे देश का नाम रोशन
सुंदर पिचाई अल्फाबेट और गूगल एलएलसी के सीईओ हैं. उन्होंने 2015 में गूगल और 2019 में अल्फाबेट के सीईओ बनकर इस ग्लोबल कंपनी को आगे बढ़ाकर देश का नाम रोशन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसत्या नडेला सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं. उनके नेतृत्व में कंपनी मार्केट वैल्यू के नए कीर्तिमान गढ़ रही है. साथ ही एप्पल को कड़ी टक्कर दे रही है.
देविका बुलचंदानी ओगिल्वी की ग्लोबल सीईओ हैं. वह न्यूयॉर्क स्थित ब्रिटिश विज्ञापन एजेंसी की प्रमुख बनने वाली भारतीय मूल की पहली शख्स हैं. बुलचंदानी का जन्म अमृतसर में हुआ था.
अंजलि सूद फॉक्स कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली स्ट्रीमिंग सेवा टुबी की सीईओ हैं. सूद इससे पहले Vimeo की सीईओ थीं.
राजेश सुब्रमण्यम FedEx Corporation के सीईओ और प्रेसिडेंट हैं. उनका जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था.
अजयपाल सिंह बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष और सीईओ हैं. हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू 2014 में उन्हें टॉप 100 सीईओ की सूची में शामिल किया गया था.
संजय मेहरोत्रा माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ हैं. माइक्रोन भारत में बड़ा चिप मेकिंग प्लांट बना रही है. वह सैनडिस्क के सह-संस्थापक और 2011 से 2016 में वेस्टर्न डिजिटल द्वारा इसके अधिग्रहण तक इसके प्रेसिडेंट और सीईओ थे.
अरविंद कृष्णा आईबीएम के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं. कृष्णा का जन्म भारत के आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में हुआ था. उनके पिता मेजर जनरल विनोद कृष्ण और मां आरती कृष्णा सेना की विधवाओं के कल्याण के लिए काम करती थीं.
नील मोहन यूट्यूब के सीईओ हैं. मोहन का जन्म लाफयेते, इंडियाना में हुआ था. वह कुछ समय तक भारत में भी रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -