Anand Mahindra: इस शहर ने आनंद महिंद्रा को किया हैरान, बोले- यकीन नहीं होता कि...
आनंद महिंद्रा ने ये तस्वीरें दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते में ली हैं. वे बताते हैं कि तस्वीरें दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित पब्लिक गार्डन्स की हैं, जो एयरपोर्ट के रास्ते में मिलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउद्योगपति महिंद्रा दिल्ली के इस हरे-भरे परिदृश्य की खूब तारीफ करते हैं. उन्हें सड़क के दोनों ओर फूल-पौधों से की गई सजावट, रोड डिवाइडर के बदले रंग-रूप और अच्छे से तैयार किए गए साइडवॉक खूब पसंद आए.
वे कहते हैं- दिल्ली के इस रूप को देखकर आप अपनी आंखें मांजने लगते हैं. हर शहर में एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते इसी तरह हरे-भरे और सुंदर होने चाहिए.
दरअसल वसंत के इस मौसम में दिल्ली के डिप्लोमेटिक इलाके की खूबसूरती में हर साल चार चांद लग जाते हैं. चाणक्यपुरी इलाके में विभिन्न देशों के दूतावास पड़ते हैं और यह इलाका लुटियंस दिल्ली में आता है.
चाणक्यपुरी इलाके में ही दिल्ली का फेमस नेशनल रोज गार्डन भी है, जहां कई किस्मों के गुलाब लगे हुए हैं. नेशनल रोज गार्डन को नेशनल इंडो-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज गार्डन के नाम से भी जाना जाता है.
प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता के लिए बदनाम राष्ट्रीय राजधानी की हरियाली और फूलों के सौंदर्य से भरी इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स हैरान रह गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -