Anand Mahindra: क्या करती हैं आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां, कितना लग्जरी है परिवार का लाइफस्टाइल? जानें संपत्ति और अन्य डिटेल्स
![Anand Mahindra: क्या करती हैं आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां, कितना लग्जरी है परिवार का लाइफस्टाइल? जानें संपत्ति और अन्य डिटेल्स Anand Mahindra: क्या करती हैं आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां, कितना लग्जरी है परिवार का लाइफस्टाइल? जानें संपत्ति और अन्य डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/4ad48bcc06a6d859c52da18cecc02deb672fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
फोर्ब्स के मुताबिक आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति 2.6 अरब डॉलर है. आनंद महिंद्रा की शादी अनुराधा से हुई है और इनकी दो बेटियां दिव्या और आलिका हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Anand Mahindra: क्या करती हैं आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां, कितना लग्जरी है परिवार का लाइफस्टाइल? जानें संपत्ति और अन्य डिटेल्स Anand Mahindra: क्या करती हैं आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां, कितना लग्जरी है परिवार का लाइफस्टाइल? जानें संपत्ति और अन्य डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/b0c71ad2cc9b8e1662cec9c93362892c9852c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
आनंद महिंद्रा की पत्नी वर्तमान समय में वर्व और मेंस वर्ल्ड मैग्जीन की एडिटर हैं. ये काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. परिवार के पास एक आलीशान घर है और कई कीमती चीजें भी हैं.
![Anand Mahindra: क्या करती हैं आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां, कितना लग्जरी है परिवार का लाइफस्टाइल? जानें संपत्ति और अन्य डिटेल्स Anand Mahindra: क्या करती हैं आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां, कितना लग्जरी है परिवार का लाइफस्टाइल? जानें संपत्ति और अन्य डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/742d32e88a529fbd9d52b667fb357910dbc18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इनकी बेटी दिव्या बैचलर डिग्री ले चुकी हैं. 2009 में ग्रेजुएशन करने के इन्होंने फ्रीलांसर के तौर पर कई संगठनों के साथ काम किया है. 2016 में इन्होंने वर्व मैग्जीन ज्वाइंन किया और आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं.
दिव्या महिंद्रा ने न्यूयॉर्क में रहने वाले मैक्सिकन मूल के आर्टिस्ट जॉर्ज जपाटा से शादी की है. उद्योगपति की दूसरी बेटी आलिका की शादी एक फ्रांसीसी नागरिक से हुई है. भारतीय तौर तरीके से इन दोनों की शादी हुई थी और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
मुंबई में अल्टामाउंट रोड, जिसे भारत के सबसे फेमस आवासीय क्षेत्रों में से एक माना जाता है. यहीं पर आनंद महिंद्रा रहते हैं. आनंद महिंद्रा एक प्रसिद्ध कला संग्राहक हैं जो कई अनमोल मूर्तियों और चित्रों के मालिक हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो , महिंद्रा अल्टुरस जी4, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, महिंद्रा टीयूवी300 , महिंद्रा एक्सयूवी700 और महिंद्रा थार कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जो आनंद महिंद्रा के पास हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -