Anant Ambani Wedding: इस रस्म के साथ शुरू हो गया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह
लगन लखवानु समारोह गुजरात के जामनगर में 16 फरवरी को हुआ. जामनगर अंबानी परिवार का पैतृक स्थान है. लगन लखवानु समारोह से शादी के लिए इनवाइट भेजने की शुरुआत होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दिसंबर 2022 में इंगेज हुए थे. दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी यानी रोका का आयोजन राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी इसी साल होने वाली है. उससे पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन होने वाला है.
अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था. जियो इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय से बैचलर की पढ़ाई की है.
वह अभी रिलायंस समूह की कई कंपनियों के बोर्ड का हिस्सा हैं. उन्हें सबसे पहले मार्च 2020 में जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल किया गया था.
अभी अनंत अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड जैसी कंपनियों के अलावा रिलायंस फाउंडेशन के भी बोर्ड का हिस्सा हैं.
अनंत अंबानी के पास मुख्य तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी बिजनेस की जिम्मेदारी है. कंपनी ने उनकी अगुवाई में 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने का लक्ष्य तय किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -