Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ananya Birla: कौन हैं अनन्या बिड़ला, जिन्होंने 15 सौ करोड़ रुपये में खरीद ली सचिन बंसल की कंपनी?
कॉरपोरेट गालियारे में इन दिनों अनन्या बिड़ला के नाम की चर्चा जोरों पर है. दरअसल अनन्या की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन ने सचिन बंसल की कंपनी चैतन्य इंडिया का हाल ही में अधिग्रहण पूरा किया है. इसके साथ ही स्वतंत्र माइक्रोफिन एयूएम के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी-एमएफआई बन गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनन्या बिड़ला की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन ने इस डील का ऐलान अगस्त में किया था. तब उसने कहा था कि वह 1,479 करोड़ रुपये के सौदे में चैतन्य इंडिया का अधिग्रहण करने जा रही है. अब सौदे को पूरा कर लिया गया है. अनन्या ने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को एक पोस्ट में सौदा पूरा होने की जानकारी दी.
फ्लिपकार्ट से अलग होने के बाद उसके को-फाउंडर सचिन बंसल ने फिनटेक स्टार्टअप नवी की शुरुआत की थी. चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड उसकी ही सब्सिडियरी है. अब चैतन्य इंडिया स्वतंत्र माइक्रोफिन का हिस्सा बन चुकी है.
अनन्या बिड़ला प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं. अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे और सैईद बिजनेस स्कूल जैसे संस्थानों से पढ़ाई की है. वह बिड़ला समूह के कामकाज को भी संभालती हैं.
अनन्या बिड़ला ने बताया कि उन्होंने देश के हर कोने में महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए स्वतंत्र माइक्रोफिन की शुरुआत की थी. चैतन्य इंडिया के अधिग्रहण से इस दिशा में स्वतंत्र माइक्रोफिन को मदद मिलने वाली है.
दरअसल इस सौदे के बाद अब स्वतंत्र माइक्रोफिन की एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. यह सिर्फ क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण से ही कम है. इस तरह एनबीएफसी-एमएफआई सेगमेंट में स्वतंत्र माइक्रोफिन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
स्वतंत्र माइक्रोफिन ग्राहकों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में लोन डिस्बर्स करती है. इसके लिए कंपनी 19.75 फीसदी से 24.25 फीसदी का ब्याज वसूल करती है. कंपनी एमएसएमई लोन भी प्रोवाइड करती है, जिसकी ब्याज दर 23 फीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -