Ananya Birla: अरबपति पापा की राह चली बेटी, कर डाली 1500 करोड़ की शॉपिंग, देखिए क्या करती है काम
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की 29 साल की बेटी अनन्याश्री बिड़ला इनदिनों चर्चा में हैं. उनकी यह चर्चा 1,500 करोड़ रुपये के एक सौदे को लेकर हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनन्या की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस ने इस डील का ऐलान किया है. इस डील में अनन्या की कंपनी चैतन्य इंडिया फाइनेंस को खरीदने जा रही है.
चैतन्य इंडिया फाइनेंस फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के नवी ग्रुप की कंपनी है. इसे अनन्या की कंपनी 1,479 करोड़ रुपये में खरीदने वाली है.
सचिन बंसल ने 4 साल पहले चैतन्य इंडिया फाइनेंस की शुरुआत की थी. उन्होंने तब इस कंपनी को शुरू करने में 150 करोड़ रुपये लगाए थे, जिसे खरीदने के लिए अनन्या करीब 1500 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं. इस तरह 4 साल में उन्हें करीब 10 गुना भाव मिल रहा है.
अनन्या बिड़ला की बात करें तो वह कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी हैं. उनका जन्म 17 जुलाई 1994 को हुआ था.
अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे और सैईद बिजनेस स्कूल जैसे संस्थानों से पढ़ाई की है. वह बिड़ला समूह के कामकाज को भी संभालती हैं.
इसके अलावा अनन्या बिड़ला की पहचान सिंगर और सॉन्ग राइटर के रूप में भी है. सिएन किंग्सटन, एफ्रोजैक और मूड मेलोडीज जैसे आर्टिस्ट के साथ काम कर चुकी हैं.
अनन्या बॉलीवुड से भी काफी करीब हैं. हाल ही में वह मेबीलीन के लिए शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ ब्रांड एंबैसडर बनाई गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -