Startup Founders: अशनीर ग्रोवर से अंकिती बोस तक... राहुल यादव से पहले ये स्टार्टअप फाउंडर्स भी हुए हैं बाहर
स्टार्टअप की दुनिया में कभी खबरों की कमी नहीं होती है. कारण अच्छा हो या बुरा, स्टार्टअप और उससे जुड़े लोग चर्चा बटोरते रहते हैं. अभी पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही एक मामला उछला हुआ है, जो स्टार्टअप फाउंडर राहुल यादव से जुड़ा हुआ है. उनके ऊपर कंपनी के पैसे ऐशो-आराम में उड़ाने के आरोप लगे हैं और अब उनकी कंपनी ब्रोकर नेटवर्क ने जांच शुरू कर दी है. यह इस तरह का अकेला मामला नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले राहुल यादव की बात. राहुल स्टार्टअप की दुनिया में पहले से विवादित नाम रह चुके हैं. अभी आरोप है कि उन्होंने शानो-शौकत दिखाने के चक्कर में कंपनी के 280 करोड़ रुपये उड़ा दिए. राहुल के पास मर्सिडीज की महंगी गाड़ी है और उन्होंने रोजाना करीब 80 हजार रुपये के किराये पर एक महंगे होटल में बोर्डरूम बुक कर रखा था.
यह स्थिति तब थी, जब पूरी दुनिया में स्टार्टअप फंडिंग की कमी से जूझ रहे हैं. खुद ब्रोकर नेटवर्क ने अपने कर्मचारियों को पिछले साल नवंबर से सैलरी नहीं दी है. इससे पहले राहुल हाउसिंग डॉट कॉम से जुड़े हुए थे और वहां भी विवादों के बाद अलग होना पड़ गया था.
इस तरह का पहला चर्चित मामला था अशनीर ग्रोवर और फिनटेक स्टार्टअप भारतपे का. भारतपे और अशनीर ग्रोवर के बीच संबंध इस हद तक खराब हो गए हैं कि अभी मामला कोर्ट में है.
भारतपे का आरोप है कि अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और उनके परिवार के लोगों ने मिलकर कंपनी के पैसों को निजी चीजों पर खर्च किया. इस संबंध में कंपनी ने एफआईआर भी कराया है, जिसकी जांच चल रही है.
पिछले साल ही दूसरा चर्चित मामला आया भारतीय मूल की स्टार्टअप फाउंडर अंकिति बोस का. अंकिति बोस एक समय स्टार्टअप की दुनिया की पोस्टरगर्ल हुआ करती थीं.
उनके स्टार्टअप जिलिंगो ने एक समय अच्छे कारणों से खूब नाम बनाया. बाद में अंकिति को जिलिंगो से अलग होना पड़ गया. उनके ऊपर भी वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -