Apple India Store: कैंब्रिज जैसे संस्थानों से पढ़े हैं एप्पल इंडिया स्टोर के फ्लोर स्टाफ, इतनी है सैलरी
आईफोन बेचने वाली कंपनी एप्पल इस सप्ताह खूब खबरों में रही है. कंपनी ने सालों के लंबे इंतजार के बाद अब जाकर भारत में अपने ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत की है. कंपनी ने भारत में अपना पहला स्टोर मुंबई में ओपन किया, जो बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएप्पल ने मुंबई स्टोर शुरू होने के महज दो दिन बाद भारत में अपना दूसरा स्टोर भी शुरू कर दिया. एप्पल का दूसरा स्टोर आर्थिक राजधानी के बाद वास्तविक राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ. एप्पल का यह स्टोर दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में शुरू हुआ.
दोनों स्टोर की तुलना करें तो मुंबई वाला स्टोर ज्यादा बड़ा है. हालांकि दिल्ली वाला स्टोर साइज में लगभग आधा होने के बाद भी किराये के मामले में मुंबई स्टोर को मात देता है. एप्पल ने इन दोनों स्टोर की शुरुआत को बड़े मौके की तरह लिया. इसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि दोनों स्टोर की शुरुआत करने के लिए खुद कंपनी के सीईओ टिम कुक भारत आए हुए थे.
भारत में एप्पल का स्टोर शुरू होने का असर रोजगार के मामले में भी दिख सकता है. दरअसल भारत में अभी तक रिटेल स्टोर के फ्लोर स्टाफ की सैलरी खास नहीं होती थी. एप्पल ने अब इस ट्रेंड को पलटने की शुरुआत कर दी है.
एप्पल ने अपने दोनों भारतीय स्टोर के लिए बड़ी सावधानी से हायरिंग की है. आप इनकी सैलरी जानेंगे तो हैरान रह सकते हैं. खबरों के अनुसार, एप्पल के भारतीय स्टोर के फ्लोर स्टाफ की सैलरी 1 लाख रुपये प्रति माह से भी ज्यादा है. यह अन्य स्टोर के सिमिलर रोल की तुलना में 3-4 गुणा ज्यादा है.
एप्पल के फ्लोर स्टाफ की इतनी सैलरी अनुचित भी नहीं है. अगर इनकी क्वालिफिकेशन देख लें तो सैलरी कहीं से ज्यादा नहीं लगती.
एप्पल के फ्लोर स्टाफ के रूप में भर्ती किए लोगों के पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां हैं, जो उन्होंने नामी-गिरामी वैश्चिक संस्थानों से ली है. इनमें एमएससी इन आईटी, एमबीए, बीटेक, बैचलर्स इन कंप्यूटर साइंस जैसी डिग्रियां शामिल हैं. भर्ती किए लोगों में से कइयों ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी, आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -