Apple Saket: गुरुवार को साकेत सिटी वॉक मॉल में खुलेगा एप्पल का दूसरा फ्लैगशिप स्टोर, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Apple Store In Delhi: मुंबई के बीकेसी के बाद एप्पल भारत में अपना दूसरा स्टोर 20 अप्रैल 2023 गुरुवार को राजधानी में साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोलने जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएप्पल का साकेत में खुल रहा ये स्टोर मुंबई बीकेसी के एप्पल स्टोर के मुकाबले बेहद छोटा है. मुंबई का स्टोर जहां 20,000 वर्ग फुट में फैला है तो साकेत स्थित स्टोर केवल 8400 वर्ग फुट में है.
बुधवार को एप्पल का साकेत स्टोर मीडिया प्रीव्यु के लिए खोला गया. गुरुवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक इस स्टोर का उद्घाटन करेंगे.
एप्पल के साकेत स्टोर में 18 राज्यों से कुल 70 टीम मेंबर्स होंगे जो 15 भाषाओं में बात कर सकते हैं. कंपनी का दावा कि टीम मेंबर्स स्थानीय लोगों से उनकी भाषा में कनेक्ट कर सकेंगे जिससे वे प्रोडक्ट और सर्विसेज की बेहतर तरीके से जानकारी पेश कर सकेंगे.
स्टोर एक यूनिक रूप से डिज़ाइन किए गए घुमावदार स्टोरफ्रंट के माध्यम से खुलता है जिसमें व्हाइट ओक टेबल के साथ एप्पल के प्रोडक्ट्स और एससेरीज डिस्प्ले करता है. साथ ही फीचर वॉल भी है जिसे देश में तैयार किया गया है.
कंपनी के मुताबिक स्टोर का डिजाइन स्थानीय रीजन से सोर्स किए गए मटेरियल से किया गया है जिसमें टेबल और लकड़ी की फीचर दीवार शामिल है. स्टोर 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा पर चलता है और कार्बन न्यूट्रल है.
मुंबई स्टोर के समान एप्पल साकेत में भी डेडिकेटेड एप्पल पिकअप स्टेशन है जहां कस्टमर ऑनलाइन आर्डर करने के बाद प्रोडक्ट्स को खुद आकर कलेक्ट कर सकते हैं.
एप्पल साकेत का उद्घाटन करने के लिए टिम कुक मुंबई से दिल्ली आ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -