Ashok Boob Net Worth: भारतीय शख्स ने 54 साल की उम्र में शुरू किया कारोबार, आज 2 अरब डॉलर से ज्यादा की दौलत
हम बात कर रहे हैं क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के एमडी अशोक बूब का, जिन्होंने 54 साल में अपना कारोबार शुरू किया. उन्होंने अपने भतीजे के साथ बिजनेस की शुरुआत की और फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअशोक बूब ने मुंबई में इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. वह 25 सालों से अधिक समय से कारोबार से जुड़े रहे हैं और अपने पूरे करियर में कई पदों पर रहे हैं. वह 2004 तक मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स लिमिटेड में कार्यकारी निदेश थे.
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी खास तरह का रसायन बनाता है. इस कंपनी को अशोक बूब ने 2003 में अपने परिवार के साथ शुरू किया था. यह कंपनी नवजात शिशु के भोजन के फार्मूले से लेकर सौंदर्य प्रसाधन और अनाज तक हर चीज इसके यौगिकों का उपयोग करती है. इसके अलावा, यह कफ सिरप के लिए फार्मास्युटिकल का उत्पादन भी करती है.
इन्होंने अपने भतीजे सिद्धार्थ सिकची और छोटे भाई कृष्णकुमार के बीच अशोक बूब ने अपनी संपत्ति का बंटवारा किया. फोर्ब्स के अनुसार, पुणे स्थित व्यवसाय की शुरुआत जुलाई 2021 में इसके आईपीओ मूल्य से लगभग दोगुनी कीमत पर हुई.
अर्नस्ट और यंग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 2021 के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा होकर 685 करोड़ रुपये था. वहीं सेल का 70 फीसदी मल्टीनेशनल कॉर्पोरेट को कई देशों में सप्लाई भी किया गया.
अशोक बूब की कुल संपत्ति की बात करें तो फोर्ब्स के अनुसार, उनकी और उनके परिवार की कुल संपत्ति 2.09 अरब डॉलर है, जबकि 2022 के दौरान अशोक बूब की कुल संपत्ति 1.2 अरब डॉलर थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -