एक्सप्लोरर
Government Scheme: केंद्र सरकार पति-पत्नी को दे रही पूरे 10,000 रुपये, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

सरकारी स्कीम (फाइल फोटो)
1/7

Atal Pension Scheme: अगर आप भी कोई सरकारी स्कीम (Government Scheme) में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं या फिर अपने बुढ़ापे के लिए मोदी सरकार (Modi Government) की कोई स्कीम देख रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें पति-पत्नी दोनों कमाई कर सकते हैं.
2/7

इस स्कीम में सरकार पति-पत्नी को 10 हजार रुपये महीना देती है. इस सरकारी स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है. अटल पेंशन योजना मोदी सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम है, जिसमें नागरिकों को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की राशि हर महीने दी जाती है.
3/7

अगर पति-पत्नी दोनों इस स्कीम में आवेदन करते हैं तो उनको 10,000 रुपये का फायदा मिलेगा. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने कहा है कि पति-पत्नी दोनों इस योजना के तहत ₹5000 की पेंशन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं.
4/7

इस स्कीम में नागरिकों को हर महीने प्रीमियम की राशि देनी होती है. अगर आवेदक की उम्र 18 साल है तो उसे हर महीने 210 रुपये का प्रीमियम देना होगा. वहीं, अगर अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे. इसके अलावा हर महीने 1000 रुपये पेंशन पाने के लिए 18 साल की उम्र में सिर्फ 42 रुपये देने होंगे.
5/7

अगर किसी कारण से नागरिक की मृत्यु 60 साल की आयु से पहले हो जाती है तो इस अटल पेंशन योजना का पैसा नागरिक की वाइफ को दिया जाएगा. अगर किसी कारण हस्बैंड और वाइफ दोनों की मृत्यु हो जाती है तो इस पेंशन का पैसा नामांकित नागरिक दिया जाएगा.
6/7

आपको बता दें इसमें आप मंथली, तिमाही और छमाही निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको 42 साल की उम्र तक निवेश करना होगा. 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा. 60 साल के बाद आपको मंथली 5000 रुपये पेंशन मिलेगी.
7/7

इसके अलावा इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है. एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुल सकता है. आप बैंक के जरिए इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं. शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी.
Published at : 22 May 2022 08:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion