Pension Scheme: इस सरकारी पेंशन स्कीम में करें निवेश, बुढ़ापे में हर महीने होगी 10 हजार रुपये की कमाई
Atal Pension Yojana: अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए आप भारत सरकार की एक शानदार पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसका नाम है अटल पेंशन योजना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अटल पेंशन योजना को लेकर एक अहम बात कही है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत कम से 8 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.
अटल पेंशन योजना एक पेंशन स्कीम है, जिसे खासतौर पर निम्न आय वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस स्कीम से अब तक 7 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं.
इस स्कीम की शुरुआत 9 मई, 2015 को हुई थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की मंथली पेंशन मिल सकती है. यह पेंशन आपके निवेश की गई राशि पर निर्भर करती है.
इस स्कीम के तहत निवेशकों को 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने पेंशन मिलती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अगर आप 18 वर्ष की आय में हर महीने 210 रुपये का निवेश करते हैं तो 60 वर्ष की आयु के बाद आपको हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
अगर पति और पत्नी दोनों ही इस योजना में निवेश करते हैं तो 60 वर्ष की आयु के बाद दोनों को कुल 10,000 रुपये की पेंशन प्राप्त हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -