ATM Cloning: क्या होती है एटीएम क्लोनिंग? इस तरह हैकर्स कार्ड का इस्तेमाल कर आपको बना सकते हैं कंगाल
ATM Cloning used Cyber Criminal: पिछले कुछ सालों में एटीएम का इस्तेमाल (Use of ATM) बहुत तेजी से बढ़ा है. लोग आजकल बैंकों में लाइन लगाकर पैसे निकालना पसंद नहीं करते हैं. इससे उन्हें बहुत ज्यादा समय लगता है. ऐसे में बदलते समय के साथ लोगों ने एटीएम से कैश निकालना ज्यादा शुरू कर दिया. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल हर बैंक एटीएम कार्ड (ATM Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) एक साथ ही जारी करता है. ऐसे में आप डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) की जरूरत भी पूरी कर सकते हैं. लेकिन, एटीएम की बढ़ती जरूरतों के साथ-साथ इससे जुड़े साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. (PC: Unsplash)
आजकल फ्रॉड करने वाले लोगों ने एटीएम क्लोनिंग करना शुरू कर दिया है. जालसाज ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) के जरिए एटीएम मशीन में कुछ बदलाव करके आपके अकाउंट में से पैसे निकालकर आपको कंगाल बना सकते हैं. इसके अलावा एटीएम क्लोनिंग भी फ्रॉड करने का एक आसान रास्ता बन गया है. (PC: Unsplash)
कई साइबर अपराधी एटीएम मशीन में कैमरा छुपा देते हैं. इसके द्वारा वह आपके कार्ड का नंबर और पासवर्ड की जानकारी ले लेते हैं. इसके बाद वह एक खास तरह की Device लगाकर आपके कार्ड का क्लोन कर लेते हैं. वह कार्ड क्लोनिंग के जरिए आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. (PC: Unsplash)
एटीएम कार्ड की क्लोनिंग से बचाने के लिए आप एटीएम मशीन में कार्ड डालने से पहले आप मशीन और आसपास के एरिया को ठीक तरह से चेक कर लें. ध्यान रखें कि कीपैड के ऊपर वाले एरिया को ठीक तरह से चेक कर लें. इस जगह पर इस तरह की एटीएम क्लोनिंग डिवाइस (ATM Cloning Device) सबसे ज्यादा लगी होती है. (PC: Unsplash)
इसके साथ ही Keypad के ऊपर पासवर्ड नंबर टाइप करते वक्त आप अपने हाथों से छुपा लें. इससे आपका पासवर्ड दिखाई नहीं देगा. इसके साथ ही मैग्नेटिक कार्ड की जगह EMV चिप के एटीएम कार्ड का ज्यादा प्रयोग करना चहिए. इसका क्लोन बनाना कठिन होता है. (PC: Unsplash)
शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में अगर पीओसी मशीन बिना ओटीपी के लेनदेन करे, तो बैंक में जाकर सुरक्षित कार्ड इश्यू करवाएं, जो ओटीपी के जरिए ही लेनदेन पूरा करे. अपने कार्ड में निकासी की लिमिट तय करके रखें, जिससे क्लोनिंग या फ्रॉड होने पर एक सीमित मात्रा में ही पैसा निकल पाए. (PC: Unsplash)
इसके साथ ही पीओसी मशीन (POC Machine) में बिना किसी OTP के पिन में बदलाव करते रहें. इसके साथ एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट भी तय कर दें. इससे क्लोनिंग या फ्रॉड होने की सूरत में सीमित मात्रा में पैसे निकल सकते हैं. (PC: Unsplash)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -