ATM से पैसा निकालने वालों के लिए जरूरी खबर, आज से हो गया बड़ा बदलाव, खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे!
ATM Transaction Charges: अगर आप भी नए साल में एटीएम से कैश निकालने जा रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. अब से एटीएम से पैसा निकालने पर आपको एक्सट्रा चार्ज देना पड़ेगा. आरबीआई ने इस बारे में जानकारी दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरबीआई की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद में बैंकों ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर चार्ज को 1 जनवरी 2022 से बढ़ा दिया है.
पिछले साल जून के महीने में ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम सर्विस चार्ज को लेकर शुल्क बढ़ाने की इजाजत दे दी थी.
अब बैंकों के ग्राहकों को हर महीने बैंक एटीएम से मुफ्त विड्राल की लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर यह चार्ज देना होगा.
बता दें अब से आपको 21 रुपये और जीएसटी देनी होगी. पहले इसके लिए बैंक आपसे 20 रुपये चार्ज करता था.
बैंक ग्राहकों को 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है. इसमें वित्तीय और गैर वित्तीय सभी ट्रांजेक्शन शामिल हैं. वहीं, महानगरों में ग्राहकों को दूसरे बैंक के एटीएम से 3 ट्रांजेक्शन फ्री मिलते हैं.
इससे पहले एटीएम ट्रांजेक्शन के लिए इंटरचेंज फी स्ट्रक्चर (Interchange Fee Structure) में आखिरी बार बदलाव अगस्त 2012 में किया गया था, जबकि ग्राहकों द्वारा देय चार्ज को पिछली बार अगस्त 2014 में संशोधित किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -