Car Insurance: क्या आपकी गाड़ी का भी खत्म हो गया है इंश्योरेंस? अपनाएं ये नया तरीका नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
बिना बीमा के वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो आप पहली बार अपराध करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना या तीन महीने तक की कैद हो सकती है. बार-बार अपराध करने पर आप 4,000 रुपये का जुर्माना या तीन महीने तक की कैद होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिना बीमा के वाहन चलाते हुए अगर कोई हादसा हो जाता है या किसी अन्य क्षति का सामना करते हैं तो आपको कार में होने वाले नुकसान का खर्च खुद ही उठाना होगा.
बीमा खत्म होने पर फिर से करने पर इंश्योरेंस कंपनियां वाहन का निरीक्षण करती हैं. इसलिए यह भी जरूरी है कि कवर को फिर से शुरू करने से पहले आपको फिर से निरीक्षण करना होगा.
अगर आप अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने से चूक गए हैं, तो तुरंत अपने बीमाकर्ता से संपर्क करें. यदि आपने बीमा एजेंट के माध्यम से पॉलिसी खरीदी है, तो आप आगे की प्रक्रिया के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं. या ऑनलाइन भी करा सकते हैं.
नो क्लेम बोनस (NCB) आपकी व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी का एक महत्वपूर्ण तत्व है, जो आपके प्रीमियम को काफी हद तक कम करने में मदद करता है. एनसीबी छूट 20 प्रतिशत से शुरू होती है और वर्षों से धीरे-धीरे बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाती है.
पॉलिसी की समाप्ति के बाद 90-दिन के भीतर पॉलिसी रिन्यू कराने पर आपको अपने एनसीबी का फायदा मिल सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा चार्ज नहीं देना होगा. चूंकि एनसीबी आपको बीमा प्रीमियम को 50 प्रतिशत तक कम करने में मदद कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -