एक महीने में 36 पर्सेंट चढ़ा ये शेयर, आईपीओ के इन्वेस्टर बन गए करोड़पति
Multibagger Stocks: कई बार छोटी कंपनियों के शेयर भी लंबी अवधि में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे जाते हैं. इस तरह के स्टॉक को मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस कंपनी का नाम है अवंति फीड्स लिमिटेड (Avanti Feeds Ltd).
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कंपनी के स्टॉक शेयर मार्केट में 2010 में लिस्ट हुए थे और तक से लेकर अब तक निवेशकों को स्टॉक ने मालामाल कर दिया है. कंपनी के शेयर 14 सालों में कुल 33,127 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयर 40.79 फीसदी तक बढ़े हैं.
एक महीने में अवंति फीड्स लिमिटेड के शेयरों में पूरे 36.63 फीसदी यानी 145.20 प्वाइंट्स की बढ़त हुई है और यह आखिरी कारोबारी दिन 541.60 रुपये पर बंद हुए हैं.
कंपनी के शेयर जनवरी 2010 में 1.63 रुपये पर थे. जिन निवेशकों ने उस समय इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था उन्हें अब 14 साल बाद पूरे 3.34 करोड़ रुपये का रिटर्न मिल रहा है.
अवंती फीड्स लिमिटेड एक फूड प्रोसेसिंग कंपनी है जो साल 1993 में बनी है.
यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -