Saving Account: अब इस प्राइवेट बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा
Axis Bank Saving Account: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में बदलाव के बाद से बैंक लगातार अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) के ब्याज दर में बदलाव के साथ-साथ सेविंग अकाउंट (Saving Account) की ब्याज दरों में भी बदलाव कर रहे हैं. पिछले कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने भी अपने सेविंग खाते की ब्याज दरों में भी बदलाव करने का फैसला किया है. बैंक ने 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 3 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला किया है. पहले यह ब्याज दर 3.5 प्रतिशत हुआ करता था. बैंक ने इन नई ब्याज दरों को 10 मई 2022 से लागू भी कर दिया है.
वहीं एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बैंक ने 50 लाख रुपये की जमा राशि से लेकर 2,500 करोड़ रुपये की राशि पर 3.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. यह ब्याज दर हर दिन के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है.
साथ ही एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को यह भी बताया है कि अगर खाते में 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि है तो ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द बैंक के ब्रांच से संपर्क करना चाहिए. बैंक ने यह भी बताया है कि नई ब्याज दरें 10 मई 2022 से लागू होंगी.
एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट में 10,000 रुपये तक के ब्याज पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा. इसके ऊपर की रकम पर टैक्स लिया जाएगा. इससे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया था. यह बदलाव अलग-अलग राशि के हिसाब से अलग-अलग किया गया है.
आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव करने के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. फेडरल बैंक (Federal Bank), जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jan Small Finance Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), पीएनबी (PNB) समेत कई बैंकों ने अपने यहां के ब्याज दरों में बदलाव किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -