Ayodhya Railway Station: आधुनिक सुविधाओं से लैस है अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पर्यटक सुविधा केंद्र, यहां देखें शानदार तस्वीरें
Ayodhya Dham Railway Station Tourist Facilitation Centre: 30 दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया. इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर बने नए पर्यटक सुविधा केंद्र यानी टूरिज्म फैसिलिटेशन सेंटर का अनावरण भी किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टूरिज्म फैसिलिटेशन सेंटर को खास तौर पर अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए बनाया गया है.
इस पर्यटक सुविधा केंद्र में पूछताछ के अलावा कई आधुनिक सुविधाएं भी हैं. इस पर्यटक सुविधा केंद्र पर रेलवे के इतिहास के साथ-साथ मौजूदा विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है.
इस पर्यटक केंद्र पर एंट्री के लिए बेहद खूबसूरत गेट का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही सैलानियों को यहां ट्रेनों की समय सारणी की जानकारी डिजिटली प्रदान की जा रही है.
पूछताछ केंद्र पर जाकर आप आईआरसीटीसी से जुड़ी कई सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर टूरिज्म फैसिलिटेशन सेंटर के अलावा फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल, बच्चों की देखभाल के लिए रूम, क्लॉक रूम आदि जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट 240 करोड़ रुपये में हो रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -