Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bank Account: बेकार पड़े बैंक खाते जल्द कराएं बंद! फॉलो करें यह आसान प्रोसेस
How to Close Bank Account: आजकल के समय में देश में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसके पास बैंक अकाउंट न हो. कई बार लोग नौकरी के दौरान बैंक खाते खुलवाते हैं और नौकरी बदलने के बाद उस खाते को बंद करना भूल जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में बहुत लंबे वक्त तक सैलरी क्रेडिट न होने की स्थिति में सैलरी अकाउंट को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाता है. ऐसे में बैंक खाते पर मिनिमम बैलेंस न मेंटेन करने की स्थिति में जुर्माना लगने लगता है. इस कारण आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है. ऐसे इस तरह के खाते को जल्द से जल्द बंद करवाए. आइए जानते हैं कि किस तरह बैंक अकाउंट को कराया जा सकता है बंद.
बेकार पड़े खाते को बंद करने से पहले उसमें जमा सारे पैसे निकाल लें. खाते में जीरो बैलेंस कर दें. इस काम के लिए आप एटीएम या नेट बैंकिंग की मदद ले सकते हैं.
खाता बंद करने से पहले अपने सभी तरह के ऑटोमेटिक डेबिट्स को डीलिंक करवा लें. अगर आपका खाता किसी लोन अकाउंट से लिंक है तो उसे डीलिंक करके नये खाते का नंबर लोन अकाउंट में जमा कराएं.
बता दें कि खाता खुलवाने के 14 दिन के बाद से लेकर 1 साल तक इसे बंद करने पर आपको किसी तरह का शुल्क देना होगा. वहीं 1 साल से अधिक के खाते को बंद करने पर आपको किसी प्रकार का क्लोजर फीस नहीं देनी होगी.
खाता बंद करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच में जाएं. यहां अकाउंट क्लोजिंग फॉर्म फिल करके जमा करें. इसके साथ ही खाते पर जारी किए गए चेक बुक , क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि सभी चीजें जमा करें और खाते को बंद कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -