Bank Account: बैंक अकाउंट में कैसे बदलें अपना मोबाइल नंबर, रजिस्टर्ड करना क्यों होता है जरूरी, जानिए क्या है प्रोसेस
आप बैंक से जुड़े कई काम मोबाइल फोन के बिना नहीं कर सकते हैं. बैंक अकाउंट के साथ आपका मोबाइल नंबर जरूर जुड़ा होना चाहिए. आप इससे मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), ऑनलाइन पेमेंट्स (Online Payments), यूपीआई (UPI), मनी ट्रांसफर (Money Transfer) जैसे आप काम कर सकते हैं. RBI गाइडलाइंस के अनुसार, लगभग सभी बैंकों ने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़वाना अब अनिवार्य कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो जाने या किसी कारणवश आप इसे आसानी से बदल सकते हैं. अभी तक आपको बैंक की ब्रांच में जाना पड़ता था, लेकिन अब आप यह काम घर बैठे ही कर सकते हैं. आपका खाता जिस बैंक में है उसके एटीएम (ATM) से भी मोबाइल नंबर (Mobile Number) को बदल सकते हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने और ट्रांजेक्शन को बेहतर बनाने के लिए रिजर्व बैंक ने अपनी गाइडलाइंस में बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर में एसएमएस अलर्ट सुविधा चालू रखना भी जरूरी बताया है. RBI ने ई-मेल आईडी को भी अपडेट कराने का निर्देश दिया है. ई-मेल में अब रिप्लाई का ऑप्शन मिलता है, जिससे फ्रॉड की डायरेक्ट शिकायत कर सकते हैं. जबकि पहले बैंक की तरफ से आने वाले ईमेल में रिप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता था.
अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं, तो आपको बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक कराना जरूरी है. जिन लोगों ने अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर के साथ लिंक नहीं कराया है, वे अब ऑनलाइन बैंकिंग की सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे.
RBI ने कहा कि अगर अब आप 3 दिनों के अंदर बैंक को फ्रॉड रिपोर्ट करते हैं, तो 10 दिन के अंदर आपके पैसे अकाउंट में वापस आ जाएंगे. अगर आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे इसे आसानी से बदल सकते हैं. ज्यादातर बैंक आजकल ऑनलाइन यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं. आप ऑनलाइन अपने अकाउंट में लॉगिन करके इसे बदल सकते हैं.
जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसके एटीएम से भी मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं. बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर भी आप अपने अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -