एक्सप्लोरर
Bank Holiday November: नवंबर में दिवाली और छठ जैसे कई त्योहार, आधे महीने के लिए बंद रहेंगे बैंक
नवंबर में दिवाली और छठ जैसे पर्व पड़ने वाले हैं, जिस कारण बैंकों में आधे महीने के लिए अवकाश रहने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की तरह इस महीने में भी छुट्टियों की लिस्ट जारी की है.
![नवंबर में दिवाली और छठ जैसे पर्व पड़ने वाले हैं, जिस कारण बैंकों में आधे महीने के लिए अवकाश रहने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की तरह इस महीने में भी छुट्टियों की लिस्ट जारी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/1e6f7ffe0a91f8c21d75d41630f017871698570586891666_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैंक में छुट्टियां
1/6
![इन अवकाश में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी छुट्टियां भी शामिल हैं. दो शनिवार और चार रविवार का अवकाश रहने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/ef4bc15f7fdb4c8b33118ca552d2a6a5f6401.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन अवकाश में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी छुट्टियां भी शामिल हैं. दो शनिवार और चार रविवार का अवकाश रहने वाला है.
2/6
![आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, नौ छुट्टियां त्योहारी और सरकारी हैं. इसके अलावा, कुछ बैंक छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं और अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/a7f31635e0d199193982110d253f96cea80f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, नौ छुट्टियां त्योहारी और सरकारी हैं. इसके अलावा, कुछ बैंक छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं और अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं.
3/6
![1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव, कुट, करवा चौथ के कारण कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. 10 नवंबर को वंगाला महोत्सव के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/c547b90b5ef1b6035a81eb39eae502434280b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव, कुट, करवा चौथ के कारण कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. 10 नवंबर को वंगाला महोत्सव के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
4/6
![भारत के अधिकांश राज्यों में नवंबर में 11-14 तक लंबी सप्ताहांत की छुट्टियां रहेंगी. 13 और 14 नवंबर को दिवाली की वजह से ज्यादातर शहरों में बैंक हॉलिडे रहेंगे. 11 को दूसरा शनिवार और 12 को रविवार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/1af76b3fb2c00826a3fd603eef037db1bad5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के अधिकांश राज्यों में नवंबर में 11-14 तक लंबी सप्ताहांत की छुट्टियां रहेंगी. 13 और 14 नवंबर को दिवाली की वजह से ज्यादातर शहरों में बैंक हॉलिडे रहेंगे. 11 को दूसरा शनिवार और 12 को रविवार है.
5/6
![कुछ राज्यों में बैंकों को भाईदूज के अवसर पर 15 नवंबर को भी छुट्टी मिलेगी. 20 नवंबर को छठ पर्व के कारण बिहार और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे. 23 नवंबर को उत्तराखंड और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/871ff143021bdb4a01b3c7e645ab51421c4ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ राज्यों में बैंकों को भाईदूज के अवसर पर 15 नवंबर को भी छुट्टी मिलेगी. 20 नवंबर को छठ पर्व के कारण बिहार और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे. 23 नवंबर को उत्तराखंड और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
6/6
![नवंबर में एक और लंबा सप्ताह 25-27 नवंबर तक चौथे शनिवार, रविवार और गुरु नानक जयंती के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. 30 नवंबर को कनकदास जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/227b82316eb100136ee0209fb5335b8477454.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवंबर में एक और लंबा सप्ताह 25-27 नवंबर तक चौथे शनिवार, रविवार और गुरु नानक जयंती के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. 30 नवंबर को कनकदास जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.
Published at : 29 Oct 2023 02:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)