Bank Holidays December 2021: दिसंबर महीने में 16 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, चेक करें आपके शहर में किस-किस दिन बंद हैं बैंक
Bank Holidays in December 2021: दिसंबर महीने में आपको भी बैंक से जुड़ा कुछ काम है या फिर आप भी बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आप बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. दिसंबर 2021 में बैंक पूरे 16 दिन बंद (Bank Band) रहेंगे. इसमें राज्य के हिसाब से छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा रविवार की छुट्टियां भी इन 16 में शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरबीआई (RBI) की ओर से हर महीने के बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसको देखकर आप अपने बैंकिग कामकाज का प्लान बना सकते हैं.
दिसंबर महीने कब और कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक - 3 दिसंबर को फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर की वजह से पणजी में बैंक बंद हैं. 5 दिसंबर को रविवार और 11 दिसंबर को महीने के दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
इसके अलावा 12 दिसंबर को रविवार के कारण देशभर के बैंद बंद रहेंगे. 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी के कारण शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे. 19 दिसंबर को रविवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
24 दिसंबर को क्रिसमस फेस्टिवल के कारण आइज़ोल में बैंक बंद हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. 26 दिसंबर को रविवार के कारण बैंकों में काम नहीं होगा.
27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन आइज़ोल में बैंक बंद है. इसके अलावा 30 दिसंबर को यू किआंग नांगबाह की वजह से शिलॉन्ग में बैंक बंद हैं और 31 दिसंबर को न्यू ईयर्स इवनिंग की वजह से आइज़ोल में बैंक बंद हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं विजिट - बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -