Bank Holidays: होली पर लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays List: होली वाले हफ्ते में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है या फिर आपको बैंक जाना है तो उस से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कल से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस हफ्ते बैंक में लगातार 4 दिन काम काज नहीं होगा. बता दें होली की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. आइए आपको बताते हैं किस दिन कौन से शहर के बैंक बंद रहेंगे-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई साल की शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है. इसमें राज्य के हिसाब से छुट्टियां शामिल रहती हैं.
आपको बता दें मार्च महीने में बैंक की कुल 13 दिन की छुट्टियां थी, जिसमें 4 रविवार भी शामिल हैं. इसके अलावा ये छुट्टियों की लिस्ट राज्य के हिसाब से हैं.
17 मार्च - (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
18 मार्च - (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
19 मार्च - (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना के बैंक बंद रहेंगे.
20 मार्च - रविवार (साप्ताहिक अवकाश) की वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -