Bank of Baroda: 2 दिन बाद मिलेगा सस्ती प्रापर्टी और घर खरीदने का मौका, जल्दी से चेक कर लें डिटेल्स
BoB Mega E-Auction: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपके लिए खास मौका लेकर आ रहा है, जिसमें आप लैंड, कॉमर्शियल प्रापर्टी समेत कई तरह की जमीन सस्ते में खरीद सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इस ऑक्शन के बारे में जानकारी दी है. बीओबी ने ट्वीट में लिखा है कि अब ड्रीम प्रॉपर्टी होगी अपनी. बैंक ऑफ बड़ौदा मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लें और अपने सपनों को पूरा करें.
आपको बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. यह ऑक्शन 17 जून को आयोजित होगा. इसमें कोई भी बोली लगा सकता है.
इस ऑक्शन में आपको फ्लैट, हाउस, ऑफिस स्पेस, लैंड या प्लॉट और इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं.
बैंक ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि यह ऑक्शन SARFAESI Act के तहत किया जाएगा. यह पूरी तरह से ट्रासपेरेंट होगा तो कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं.
इस ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.bankofbaroda.in/e-auction पर विजिट कर सकते हैं.
आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है.
बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -