एक्सप्लोरर
Bank Rule Changes: 1 फरवरी से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम, इन बैंक के कस्टमर पर पड़ेगा सीधा असर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/31d8acdc625aebf808ddb7791de53292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैंकिंग रूल
1/8
![साल 2022 का दूसरा महीना शुरू हो जाएगा. 1 फरवरी को देश का आम बजट (Budget 2022) पेश किया जाएगा. इस दिन बैंकों से जुड़े कई नियम भी बदल जाएंगे. यह नियम रात 12 बजे 1 फरवरी से लागू होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/ecd3094f80da55fe379850119a3ee0b48fca7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2022 का दूसरा महीना शुरू हो जाएगा. 1 फरवरी को देश का आम बजट (Budget 2022) पेश किया जाएगा. इस दिन बैंकों से जुड़े कई नियम भी बदल जाएंगे. यह नियम रात 12 बजे 1 फरवरी से लागू होंगे.
2/8
![देश के तीन बड़े बैंक स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के कई नियम 1 फरवरी से बदल जाएंगे. अगर आप खाता भी इन तीनों बैंकों में से किसी एक में है तो यह खबर आपके काम की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/d1332fe4dfb3da2ae81f9d8d2f214b9d21c1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश के तीन बड़े बैंक स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के कई नियम 1 फरवरी से बदल जाएंगे. अगर आप खाता भी इन तीनों बैंकों में से किसी एक में है तो यह खबर आपके काम की है.
3/8
![देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 फरवरी 2022 से अपने ग्राहकों से 2 लाख रुपये से 5 लाख तक के आईएमपीएस (IMPS) पर 20 रुपये प्लस GST वसूलने वाला है. आपको बता दें कि पहले इस तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/6bb36fac91ca584f9f8336c70292a75ecc33a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 फरवरी 2022 से अपने ग्राहकों से 2 लाख रुपये से 5 लाख तक के आईएमपीएस (IMPS) पर 20 रुपये प्लस GST वसूलने वाला है. आपको बता दें कि पहले इस तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगता था.
4/8
![एसबीआई 1,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के IMPS पर 2 रुपये और GST वसूलेगा. 10,000 से 1,00,000 रुपये के IMPS पर 4 रुपये प्लस GST, 1,00,000 से 2,00,000 रुपये के IMPS पर 12 रुपये प्लस GST देना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/9aef20685b5f67361b62dad4ac6ab1c7a01b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एसबीआई 1,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के IMPS पर 2 रुपये और GST वसूलेगा. 10,000 से 1,00,000 रुपये के IMPS पर 4 रुपये प्लस GST, 1,00,000 से 2,00,000 रुपये के IMPS पर 12 रुपये प्लस GST देना होगा.
5/8
![स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 फरवरी से एक नया स्लैब जोड़ा है जो 2,00,000 से 5,00,000 रुपये तक का है. इतने पैसों का IMPS करने पर आपको 20 रुपये प्लस GST देना होगा. यह सभी नियम 1 फरवरी 2022 से लागू होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/04d1e4ee3a46bcf845fc1098510e9c42c27e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 फरवरी से एक नया स्लैब जोड़ा है जो 2,00,000 से 5,00,000 रुपये तक का है. इतने पैसों का IMPS करने पर आपको 20 रुपये प्लस GST देना होगा. यह सभी नियम 1 फरवरी 2022 से लागू होगा.
6/8
![देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने भी अपने नियमों में बदलाव किया है. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपने कार्ड पर किस्त बनवाते समय एक बात का ध्यान रखें कि खाते में पैसे होने पर ही किस्त बनवाएं. पैसे ना होने की स्थिति में आपके बैंक द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा. यह जुर्माना होगा 250 रुपये का होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/d428b75d9f966c83eb8cb63b6850bf30f824a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने भी अपने नियमों में बदलाव किया है. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपने कार्ड पर किस्त बनवाते समय एक बात का ध्यान रखें कि खाते में पैसे होने पर ही किस्त बनवाएं. पैसे ना होने की स्थिति में आपके बैंक द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा. यह जुर्माना होगा 250 रुपये का होगा.
7/8
![बैंक ऑफ बड़ौदा भी अपने यहां कुछ नियमों में बदलाव करने वाला है. बैंक 1 फरवरी से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) लागू करने जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/22b0151216b4b391569613b8809815835c3ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैंक ऑफ बड़ौदा भी अपने यहां कुछ नियमों में बदलाव करने वाला है. बैंक 1 फरवरी से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) लागू करने जा रहा है.
8/8
![पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को चेक जमा करते वक्त कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही आप चेक जमा कर पाएंगे. इससे बड़े अमाउंट के चेक को पास करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके लिए ग्राहकों से री-कंफर्मेशन जरूरत नहीं पड़ेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/153d581770b64952180f7841443625df679a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को चेक जमा करते वक्त कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही आप चेक जमा कर पाएंगे. इससे बड़े अमाउंट के चेक को पास करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके लिए ग्राहकों से री-कंफर्मेशन जरूरत नहीं पड़ेगी.
Published at : 31 Jan 2022 06:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)