Bank Holiday in April 2024: अप्रैल में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday in April 2024: कल से नए महीने की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो जान लें अगले महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअप्रैल 2024 में 30 दिनों में से 14 दिन अलग-अलग राज्यों में बैंक में छुट्टी है. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है.
कल एक अप्रैल को सालाना क्लोजिंग के कारण लगभग पूरे देश में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा. 7 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी है.
9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. 10 अप्रैल को ईद के कारण कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 11 अप्रैल को लगभग पूरे देश में ईद के कारण बैंकों में अवकाश रहने वाला है. 13 और 14 अप्रैल को दूसरे शनिवार और रविवार के कारण छुट्टी रहने वाली है.
15 अप्रैल को बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. 17 अप्रैल को रामनवमी के कारण देश के कई शहरों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. गरिया पूजा के कारण अगरतला में 20 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. 21 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी.
27 और 28 अप्रैल को चौथे शनिवार और रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप यहां छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही अपने काम की प्लानिंग करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -