Fixed Deposit vs SCSS: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से ज्यादा ये बैंक दे रहे एफडी पर ब्याज, देखें लिस्ट
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से ज्यादा कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. यहां ऐसे ही चार बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूनिट स्माल फाइनेंस बैंक सबसे ज्यादा सीनियर सिटीजन को ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को 9.5 फीसदी का ब्याज 1001 दिन के टर्म डिपॉजिट पर दे रहा है. अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये एफडी 2 मई से प्रभावी हैं.
सुर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी से लेकर 9.60 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है, जो 5 मई 2023 से प्रभावी है.
उत्कर्ष फाइनेंस बैंक 700 दिन के टेन्योर पर 8.25 फीसदी जनरल पब्लिक के लिए और सीनियर सिटीजन के लिए 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है. ये ब्याज दर 27 फरवरी से प्रभावी है.
फिनकेयर बैंक की ओर से 1000 दिन के टेन्योर पर आम लोगों के लिए 8.41 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 9.01 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. ये ब्याज दर 24 मार्च से प्रभावी है.
बता दें कि उच्च ब्याज का मतलब ये नहीं कि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से बेहतर होगी. इस योजना में कई और लाभ मिलते हैं. आप अपने विवेक के आधार पर जो उचित हो चुन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -